
शिवपुरी। वार्ड 15 में ताल की पार पर स्थित हजरत कबूतर साहब
बाबा की मजार पर सोमवार को एक दिवसीय उर्स शरीफ का आयोजन किया गया। उर्स का
शुभारंभ सुबह फजर की नमाज के बाद गुस्ल शरीफ व कुरान ख्वानी के साथ किया।
सुबह 10 बजे ख्वाजा परदेसी बली बाबा की दरगाह से चादर उठाई गई, जोकि बैंड
बाजों के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई ताल की पार पर स्थित
कबूतर साहब बाबा की दरगाह पर चढ़ाई।
इस दौरान बाबा
के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर कमेटी के सचिव
बल्लू खान, ग्वालियर चंबल संभाग धर्मगुरु अता मोहम्मद सुल्तानी, मुदस्सर
वेग, ताहिर वेग, फिरोज खान, अजमेरी खांन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment