
शिवपुरी। इंदार गांव में बुधवार की रात जन्मदिन की पार्टी में
डीजे की आवाज से परेशान होकर पड़ोसी ने डायल 100 पर शिकायत कर दी। पॉइंट
मिलने पर इंदार थाने की एफआरवी मौके पर पहुंची। संबंधित लोगों को समझाने की
कोशिश की तोएफआरवी सैनिक से मारपीट कर दी।
इंदार
गांव में कमल सिंह कुशवाह के यहां बुधवार काे नाती के जन्मदिन की पार्टी
थी। रात में तेज आवाज में डीजे बजने से परेशान होकर पड़ोसी ने डायल 100 पर
सूचना दे दी। एफआरवी सैनिक सुल्तान सिंह जाटव ने संबंधित लोगों से आवाज कम
करने की बात कही। महेश कुशवाह, बृजभान , संतोष कुशवाह, सोनू सहित एक अन्य
ने उसके साथ मारपीट कर दी।
Be First to Comment