
शिवपुरी। केतवाली थाना क्षेत्र के तहत न्यू ब्लॉक क्षेत्र में एक स्कूटी सवार बुजुर्ग में कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह चाेटिल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मांगीलाल अग्रवाल 20 जनवरी को अपनी स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे। जब वह राठी एण्ड सन्स के सामने न्यू ब्लॉक पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए मांगीलाल की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मांगीलाल जमीन पर गिर गए और चोटिल हो गए। मांगीलाल के घायल होने की सूचना राहगीरों ने परिजनों को दी जिस पर परिजन मौेके पर पहुंचे और घायल मांगीलाल का इलाज करवाया। इसके थाने में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment