
शिवपुरी। शिवपुरी में ग्वालियर वायपास पर िस्थत वनमंडालाधिकारी के ऑफसि में उस समय हंगामा हो गया जब एक रिटायर्ड कर्मचारी ने डीएफओ लवित भारती के ऊपर पेट्रोल डाल दिया और खुद पर भी पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन मौजूद स्टाफ ने रिटायर्ड कर्मचारी को रोक लिया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। पेट्रोल डाले जाने का कारण रिटायर्ड कर्मचारी का बढ़ा हुआ फिक्सेशन नहीं करना बताया जा रहा है।
डीएफओ लवित भारती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के सेवा निवृत लिपिक कैलाश नारायण भार्गव ने सेवा निवृति के पश्चात गलत पे फिक्सिेशन का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जब लिपिक भार्गव सेवा निवृत हुए तक उनका जो ग्रेड पे था उसी के अकार्डिंग उनका पेंशन निर्धारण हुआ लेकिन वह बाद में बढ़े हुए ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं जो कि देना सम्भव नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व में भी कैलाश नारायण भार्गव ने उन्हें तरह तरह से परेशान कर धमकी दी दबाव बनाया मगर जब वह अपने हथकण्डों में विफल रहे तो आज एक बोतल में पेट्रोल लेकर आए और कार्यालय में घुसकर उन पर पेट्रोल उड़ेल दिया और डीएफओ सहित खुद को भी आग लगाने का प्रयास किया मगर स्टाफ ने आग लगाने से पहले उन्हें काबू कर लिया। डीएफओ लवित भारती ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दी जाकर घटना को अंजाम देने वाले सेवा निवृत लिपिक को पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर पुलिस ने इस लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है। लिपिक ने इस दौरान कहा कि जब भी वह छूटकर आएगा फिर से आग लगाएगा।
Be First to Comment