Press "Enter" to skip to content

करैरा नपं अध्यक्ष व भाई कर रहे एसडीएम के स्थगन आदेश की अव्हेलना, कार्यवाही की मांग / Shivpuri News

निर्माणकर्ता के विरूद्ध शिकायत पर करैरा एसडीएम ने दिया था स्थगन आदेश, बाबजूद इसके फिर भी हो रहा निर्माण

शिवपुरी-
करैरा क्षेत्र एसडीएम के स्थग्न आदेश की अव्हेलना होने पर फरियादी द्वारा
जिला कलेक्टर को शिकायत की गई बाबजूद इसके ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं
और स्थग्न आदेश होने के बाबजूद भी बदस्तूर निर्माण कार्य जारी है जिसे लेकर
अन्य भूमि स्वामियों में रोष व्याप्त है और इस मामले में जिला प्रशासन से
उचित कार्यवाही की मांग की गई है। 

जिला मुख्यालय पर आए करैरा के
रामसिंह पुत्र बाबूलाल घोसी निवासी घोसीपुरा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि
करैरा में स्थित भूमि सर्वे नं.412/2/1 रकवा 1.3820 है. सर्वे
नं.415/2रकवा 0.7230 है. के संयुक्त भूमि स्वामी एवं आधिपत्यधारी खसरा में
अभिलिखित कृषक है उपरोक्त भूमि का अभी बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन ग्राम
खैराघाट निवासी बदी परिहार, पठ्ठा परिहार, गणेशलाल घोसी, हरी घोसी तथा
ठाकुरदास घोसी तथा पिस्ता पत्नि ओमप्रकाश साहू तथा कोमल पुत्र भैयालाल साहू
बिना किसी हक व अधिकार के बिना बंटवारा कराये रोड़ तरफ की बेशकीमती भूमि
पर निर्माण कार्य कर रहे है तथा न्यायालय एसडीओ करैरा द्वारा पारित स्थग्न
आदेश को नहीं मान रहे है व जब इन्हें निर्माण कार्य करने से रोका जाता है
तो उक्त लोग लड़ाई-झगड़ा करने पर आम्दा हो जाते है। 

 

इस कारण से एसडीए म
न्यायालय द्वारा इस मामले को लेकर उक्त सर्वे नं.की भूमि पर स्टे (स्थग्र
आदेश)निकाला गया उक्त भूमि जो है जैसी हालत में मौजूद रहे लेकिन यहां पठ्ठा
परिहार, ओमप्रकाश साहू व कोमल साहू के द्वारा जबरन एसडीएम के आदेश की
अव्हेलना करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि माननीय न्यायालय की
अवमानना है। 

 

यहां भूमि स्वामी के सहभागी रामसिंह घोसी के द्वारा जिला
कलेक्टर से मांग की गई है कि एसडीएम के आदेश की अव्हेलना करने वाले लोगों
के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को अविलंब रोका जाए और माननीय
न्यायालय की अवमानना का  दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की
जावे साथ ही उक्त भूमि विवाद के निपटारे को लेकर भूमि का बंटवारा आरआई व
पटवारी के माध्यम से शीघ्र किया जावे ताकि भू-स्वामी भी निंिश्चंत होकर
अपनी भू-अधिकार प्राप्त कर सके। 

इनका कहना है-

हम मामले को दिखवाते है कि स्थग्न आदेश की कौन अव्हेलना कर रहा है शिकायत को लेकर हम मामले को दिखवाकर उचित कार्यवाही करेंगें। 


राजन बी नाडिया
एसडीएम, करैरा

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!