खनियांधाना। खनियांधाना के ग्राम खिरकिट में मंगलवार सुबह एक मां ने अपने दो बच्चों को कुएं में फेंक दिया और खुद कुएं में कूद गई। घटना में 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई जबकि मां और उसके पुत्र को ग्रामीणाों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची इसके बाद मृ बालक के शव को पीएम हाउस भिजवाया। यह घटना पति पत्नी के बीच हुए क्लेश के कारण घटित हुई। जहां गुस्से में आकर मां ने अपने दोनों बच्चों को कुएं में फेंका और खुद भी कुएं में कूंद गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार खिरकिट गांव निवासी मीरा लोधी का अपने पति कल्याण लोधी से पारिवारिक समस्याओं को लेकर विवाद होता रहता थ्ज्ञा, बताया जाता है कि मीरा और कल्याण के बीच झगड़े में कल्याण ने कई बार मीरा की मारपीट भी की। यह झगड़ा पिछले 4 सालों से लगातार चल रहा था। मंगलवार सुबह दोनों पति-पत्नी के बीच इसी झगड़े के चलते कहासुनी हो गई और मीरा गुस्से में आकर अपनी 7 वर्षीय पुत्री कंचन लोधी और 4 वर्षीय रामअवतार लोधी को लेकर सिद्नपुरा खिरिया पर िस्थत कुएं पर पहुंची। जहां उसने पहले अपनी पुत्री कचंन का कुएं में फेंका। इसके बाद रामअवतार को और फिर स्वयं कुएं में कूद गई। इसके बाद मीरा ने रामअवतार को डूबने से बचा लिया, लेकिन कंचन की पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद वहां ग्रामीण एकित्रत हो गए जिन्होंने मां-बेटे को कुएं से बाहर निकाला। बाद में कंचन के शव को भी कुएं से बाहर निकाल लिया।
Be First to Comment