
शिवपुरी। 33 के.व्ही.लाईन वाणगंगा, 11 के.व्ही.आर.के.पुरम फीडर एवं 33 के.व्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर पर 19 जनवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.लाईन वाणगंगा प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक जे.पी.इन्फ्रास्ट्रक्चर (मेडीकल कालेज), प्रातः 07.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोहनी सागर, प्रियदर्शिनीय कालोनी, आर.के.पुरम क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.परिच्छा (भटनावर) फीडर प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा एवं चकराना से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Be First to Comment