
खनियांधाना/ तहसील में मुहारीखुर्द के मजरा प्रेमनगर
में रविवार को किसान लालिसंह लोधी के बाड़े में दो उल्लुओं की मौत हो गई है।
बर्ड फ्लू की चपेट में आने से उल्लुओं ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। खास बात
यह है कि सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सक देरी से मौके पर पहुंचे।
दोनों
उल्लुओं को ले जाने कुछ भी नहीं था। बिना पीपीई किट के पहुंचे पशु
चिकित्सक पर ना मास्क था और ना ग्लव्स थे। बिना सुरक्षा इंतजार के पशु
चिकित्सक दोनों उल्लुओं के शव को लकड़ी से बोरी में रखकर ले गए। पशु
चिकित्सक और स्टाफ के कर्मचारी अपनी ही सुरक्षा को लेकर ध्यान नहीं दे रहा
है। वहीं विभाग ने रविवार को दिनभर में 11 चिड़ियां व एक तोते का शव बरामद
किया है।
Be First to Comment