Press "Enter" to skip to content

गोपालपुर प्रभारी रघुवीर धाकड़ ने अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली किया जप्त / Shivpuri News

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन पर सख्त कार्रवाई किए जाने के पालन में दिनांक 20.01.21 को एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर उप निरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड़ मय टीम के साथ इलाका गश्त पर थे तभी ग्राम पाढरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास से अवैध रेत चोरी से ट्रॉली में बजरी भरकर रायपुर नदी से बेचने के लिए ले जाते पाए जाने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर चेक किए जाने पर बिना रॉयल्टी के शासकीय भूमि से चोरी से रेत भरकर परिवहन करते पाया गया ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक से ट्रैक्टर जप्त कर जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी रेत की जांच आबकारी निरीक्षक शिवपुरी से कराई गई जप्तसुदा ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने पर पुलिस अभिरक्षा में रखकर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपालपुर उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह धाकड़ फरार अशोक सिंह जादौन प्रहार हरगोविंद आर प्रशांत गुलाब संजय की अहम भूमिका रही ।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!