
शिवपुरी। जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं अव्वल हैं, हमें इतना
सोचकर नहीं रह जाना है। हमें और बेहतर व्यवस्थाएं बनाना है। इसके लिए सदैव
बेहतर प्रयास करें और यदि समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी की बात हो तो हमें
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करें। यह बात जे सी आई किरण के
अध्यक्ष यशवंत गुप्ता और सचिव सौम्या गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मेरा
अस्पताल नंबर 1 अभियान में शामिल होकर निरीक्षण करने के दौरान कही।
दरअसल
जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल के उन्नयन और उसमें मूलभूत सुविधाओं को
लेकर समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील की गई है। इसे लेकर कलेक्टर अक्षय
कुमार सिंह के निर्देशन में मेरा अस्पताल नं.1 अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के लिए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरन के पदाधिकारियों का
जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा, सिविल सर्जन डॉ पी के
खरे ने उनका स्वागत किया। और जागरुकता मशाल को जे सी आई किरण के अध्यक्ष
यशवंत गुप्ता और सचिव सौम्या गुप्ता ने अपनी टीम के साथ सीएमएचओ डॉ ए एल
शर्मा को सौंपा।
इस दौरान जिला चिकित्सालय परिसर
का निरीक्षण भी संस्था पदाधिकारियों ने किया जिसमें उपाध्यक्ष संजय
त्रिवेदी, डायरेक्टर तरुण गर्ग, अभिषेक विजयवर्गीय, अशोक कसेरा, इंदु जैन,
तृप्ति गोयल, रवि नामदेव को कराया। जिन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को तो
सराहा वहीं सेवाभावी कार्यों के लिए समाजसेवी संस्थाओं को प्रेरित किया।
अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने संस्था के सभी सदस्यों ने सहयोग का
आश्वासन दिया।
Be First to Comment