शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के भाग गांव िस्थत टूटी पुलिया में बाइक सवार युवक गिर गयां सिर में गंभीर चोट के चलते युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार तिलकसिंह पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी देवरी तहसील खनियांधाना रविवार की रात बाइक से घर लौट रहा था। ग्राम भाग िस्थत टूटी पुलिया से टकराकर नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि रात भर तिलकसिंह पुलिया में पड़ा रहा।
Be First to Comment