Press "Enter" to skip to content

सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन / Shivpuri News

हितबद्ध अन्य कोई भी व्यक्ति 2 जून तक आपत्ति एवं कंपनी से संबंधित अन्य कोई दस्तावेज इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं
शिवपुरी: सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के विरुद्ध न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी में प्रकरण विचाराधीन है। हितबद्ध अन्य कोई भी व्यक्ति न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर आपत्ति एवं कंपनी से संबंधित अन्य कोई दस्तावेज 2 जून तक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी द्वारा इश्तहार जारी कर बताया गया है कि शिकायतकर्तागण राजकुमारी पत्नी रामबाबू कुशवाह एवं कमलेश कुशवाह पत्नी अजय कुशवाह निवासीगण ग्वालियर बायपास बचपन स्कूल के पास वाली गली शिवपुरी के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि आर्टिस्ट सी-ए.व्ही. एस.09 के ऑनर चंद्रशेखर वर्मा व अन्य महिला अखिलेश कुमारी राजपूत के द्वारा शिकायतकर्तागण से तीस-तीस हजार रूपये बातो में उलझाकर तथाकथित रूप से लेकर सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम से जमा कराये गये और बताया गया कि आपको काम ठीक नहीं लगता तो राशि वापस कर दी जायेगी। लेकिन कंपनी द्वारा शिकायतकर्तागण को उनकी जमा राशि वापिस नहीं की जा रहीं है। शिकायत का जांच प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी में विचाराधीन है। हितबद्ध अन्य कोई भी व्यक्ति 2 जून तक प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपना जवाब/आपत्ति एवं कंपनी से संबंधित अन्य कोई दस्तावेज इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। बाद म्याद गुजरने पर प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: