शिवपुरी: जिले में 82388 बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं। बीते 6 साल में लगाए गए 113 रोजगार मेलों में 13011 युवाओं को रोजगार देने का दावा प्रशासन कर रहा है लेकिन इन रोजगार मेलों की हकीकत यह है कि कंपनियां 7 महीने जॉब के बाद युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा देती हैं। इससे बेरोजगार युवाओं की उम्मीद टूटती है। वह फिर से बेरोजगार हाे जाते हैं। साथ ही ऐसी मेलों से भी उनका भरोसा उठ जाता है।
जिले में बेरोजगारी की समस्या के पीछे बड़ी समस्या यह है कि यहां कोई बड़ी कंपनी या उद्योग नहीं है। बाहर की कंपनियां रोजगार देने आती हैं लेकिन वेतन बहुत कम देती हैं। बाहर जाकर कम वेतन में काम करने को लेकर युवाओं का कहना होता है कि कम पैसों में उनका गुजारा नहीं चलेगा और चला भी लें तो बचाएंगे क्या।
जिले में 2019-20 में सर्वाधिक 4071 युवाओं को रोजगार देने का दावा प्रशासन करता है। 2020-21 में तो महज 805 युवा ही रोजगार हासिल कर सके। 6 साल पहले 2017-18 में 1936 युवाओं को रोजगार मिला था। ऐसे में युवाओं की परेशानी यह है कि वह पढ़े-लिखे और योग्य होने के बावजूद रोजगार हासिल नहीं कर पा रहे हैं।
कंपनी ने युवाओं को जॉब दिया, फिर 7 महीने बाद ही नौकरी से निकाल दिया
कुछ महीने पहले आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में आई कंपनी ने युवाओं का चयन कर उन्हें 7 महीने के लिए ही जॉब दिया। शर्त रख दी कि परफॉर्मेंस बेहतर होगा तो ही कंपनी में आगे काम कर पाएंगे। जिन युवाओं का चयन इस कंपनी में हुआ, उन्हें टाइम लिमिट पूरा होते ही बाहर का रास्ता यह कहते हुए दिखा दिया गया कि अब तुम दूसरी जगह जाकर काम करो।
आपको अनुभव का लाभ मिलेगा। ऐसे में युवाओं की परेशानी यह भी होती है कि नौकरी तो जाती ही है, नौकरी दिलवाने के बाद रोजगार कार्यालय का पंजीयन भी खत्म हो जाता है। ऐसे में पंजीयन कराने के लिए फिर से प्रक्रिया करनी पड़ती है।
रोजगार मेले चयनित युवाओं की संख्या
2017-18…. 16… 1936
2018-19…. 22… 1968
2019-20…. 19… 4071
2020-21…. 13… 805
2021-22…. 25… 1939
2022 23…. 18… 2292
कुल 113 … 13011
नोट: आंकड़े रोजगार कार्यालय से मिली सूची के अनुसार।
कंपनी से स्थायी जॉब देने को कहा था
आईटीआई में मेला लगा था, तब जो कंपनी आई थी, हमने युवाओं की शिकायत मिलने के बाद उस कंपनी के अधिकारियों से बात की थी। हमने उनकी 7 महीने की जॉब ऑफर को सही नहीं माना था और कहा था कि स्थायी जॉब युवाओं को दें।
नितिन मंदसौरवाले, प्राचार्य, आईटीआई, शिवपुरी
जॉब से निकालने की शिकायतें आईं
रोजगार मेले के दौरान एक कंपनी की यह शिकायत आई थी कि चयनित युवा काे 7 महीने नाैकरी देने के बाद बाहर कर दिया गया। एक दूसरी कंपनी ने 11 महीने काम दिया। इससे कंपनी के प्रति युवाओं में छवि खराब हुई है। कंपनी के अधिकारियों ने दावा रहता है कि वे 10 फीसदी युवाओं को काम पर बनाए रखते हैं। हमारी पॉलिसी में भी यह शामिल है।
स्वप्निल श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी, शिवपुरी

रोजगार मेला: 6 साल में 13011 युवाओं को दिया रोजगार, 7 से 11 माह की नौकरी के बाद किया बाहर / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- अग्निवीर सेना भर्ती के सातवें दिन 774 में से 412 युवाओं ने दौड़ पास की / Shivpuri News
- शिवपुरी में गाय बचाने के प्रयास में पलटी इंदौर अपर कलेक्टर की कार, बच्चा गंभीर, ग्वालियर रेफर / Shivpuri News<br>
- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आया सिख समाज, 22 परिवारों को प्रदान की 2 लाख 91 हजार रुपये की मदद / Shivpuri News
- करैरा में रेत भरकर बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्राली, हादसे का अंदेशा, थाने के सामने से गुजर रहे रोजाना ओवर लोड वाहन, पुलिस मौन / Shivpuri News<br>
- सरपंच से सांसद तक किसी ने नहीं सुनी तो किसानों ने चंदा कर सही करवाई सड़क, 61 किसानों ने किया दो-दो हजार का चंदा, खुद की मजदूरी और सही किया रास्ता / Shivpuri News
More from GwaliorMore posts in Gwalior »
- नाबालिग गर्लफ्रेंड की किडनैपिंग और रेप केस में फरार आरोपी पुलिस को घर के बाहर बैठा मिला, गिरफ्तार कर भेजा जेल / Shivpuri News
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोशिशों का मिला फल, गुना-शिवपुरी में अडानी ग्रुप लगाएगी सीमेंट और डिफेंस सिस्टम की बड़ी फैक्ट्री
- आज लोकार्पण-शिलान्यास ग्वालियर-जबलपुर समेत 16 एयरपोर्ट का PM मोदी जुड़ेंगे वर्चुअली; राज्यपाल, सीएम, ग्वालियर में और डिप्टी सीएम जबलपुर में मौजूद रहेंगे /#मध्यप्रदेश
- दूसरा दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा का MP में: ग्वालियर में बोले राहुल गांधी- भारत में आज पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी /#मध्यप्रदेश
- खजुराहो में शाह बोले- 400 पार इस बार: शामिल हुए बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में; ग्वालियर में कहा- 370 वोट बढ़ाना है हर बूथ पर /#मध्यप्रदेश
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- अग्निवीर सेना भर्ती के सातवें दिन 774 में से 412 युवाओं ने दौड़ पास की / Shivpuri News
- शिवपुरी में गाय बचाने के प्रयास में पलटी इंदौर अपर कलेक्टर की कार, बच्चा गंभीर, ग्वालियर रेफर / Shivpuri News<br>
- बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आया सिख समाज, 22 परिवारों को प्रदान की 2 लाख 91 हजार रुपये की मदद / Shivpuri News
- करैरा में रेत भरकर बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्राली, हादसे का अंदेशा, थाने के सामने से गुजर रहे रोजाना ओवर लोड वाहन, पुलिस मौन / Shivpuri News<br>
- सरपंच से सांसद तक किसी ने नहीं सुनी तो किसानों ने चंदा कर सही करवाई सड़क, 61 किसानों ने किया दो-दो हजार का चंदा, खुद की मजदूरी और सही किया रास्ता / Shivpuri News
Be First to Comment