शिवपुरी::करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव में आधी रात को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर आंगन में रखी तीन बाइक घास डालकर जला दीं। आग की लपटें उठने पर परिवार के लोग जागे तो बाइकें जलती देखीं। काफी प्रयास करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तीनों बाइक जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गोपीचंद लोधी निवासी ग्राम छितीपुर ने शाम को नई और पुरानी दोनों बाइकों को घर के अंदर आंगन में रख दीं थी। खाना खाने के बाद रात को परिवार सो गया। आधी रात में अचानक आग की लपटें उठने लगी तो नींद खुल गई। घर के आंगन में रखी तीनों बाइकों में आग लगी थी। वहां रखी तीसरी बाइक चचेरे भाई सतेंद्र लोधी की थी वह भी जल रही थी।
अज्ञात बदमाश घास डालकर तीनों बाइक में आग लगा कर भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि गोपीचंद लोधी और सतेंद्र का गांव के ही जीतू लोधी नामक युवक से विवाद चला आ रहा है। दोनों पीड़ितों ने पुलिस के सामने संदेह जता कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल मामला जांच में ले लिया है। गोपीचंद ने कुछ दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी।
जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
थाना प्रभारी दिनारा रामराजा तिवारी ने बताया कि छितीपुर गांव में घर के आंगन में रखीं तीन बाइक अज्ञात लोगों ने जला दी हैं। आवेदक की रिपोर्ट पर कायमी कर ली है। आग कैसे लगी, इसकी विवेचना कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी स्थिति स्पष्ट होगी, उसके तहत कार्रवाई करेंगे।

Be First to Comment