शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा में शनिवार दोपहर खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। लाठी-डंडों से हुए हमले में एक ही परिवार के छह लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें दो को गंभीर और चार को मामूली चोटें आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
ग्राम बमरा निवासी भरत जाटव (32) पुत्र मिश्री जाटव ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह अपने खेत पर उड़द बोने गया था। तभी देखा कि उसके खेत में आमोद शर्मा ट्रैक्टर चला रहा है। विरोध करने पर आमोद ने अपने भतीजे अंकेश शर्मा, भाई सुरेश शर्मा और प्रेमनारायण शर्मा को बुला लिया।
भरत का आरोप है कि सुरेश शर्मा ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी से हमला किया जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट आई। अंकेश ने उसके गाल पर थप्पड़ मारा, आमोद और प्रेमनारायण ने भी लाठियों से हमला किया, जिससे भरत के पैर और टखने में चोटें आईं।
भरत को बचाने आए उसके भाई दौलत जाटव और सेवाराम जाटव को भी लाठियों से पीटा गया। दौलत के पैरों, हाथ और कमर में चोटें आईं, जबकि सेवाराम के कंधे में चोट आई। इसके बाद भरत की पत्नी रचना, मां परभो, बेटा मस्तराम और भांजा विनोद मौके पर आए, जिन्हें भी मारपीट में चोटें पहुंचीं।
घटना के बाद भरत का भाई मुकेश और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया।
पोहरी थाना प्रभारी नरेंद्र कुशवाह ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Be First to Comment