शिवपुरी: जिले की करैरा थाना पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित किए जाने वाले चावल की अवैध तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। पुलिस ने 412 क्विंटल चावल से भरे ट्राले को जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। ट्राले के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि 26 जून की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्राला अवैध रूप से पीडीएस चावल भरकर गुजरात की ओर जा रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस ने थाने के सामने वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया। देर रात दिनारा की ओर से आता हुआ ट्राला क्रमांक RJ 09 GF 2423 दिखाई दिया, जिसे रोककर जांच की गई।
दस्तावेज नहीं मिले, ट्राले में लदे थे 700 कट्टे चावल
पूछताछ में ट्राला चालक ने अपना नाम छोटू सिंह पुत्र बद्री सिंह राजपूत (48) निवासी ग्राम पेंच की वावडी, थाना हिण्डोली, जिला बूंदी राजस्थान बताया। उसने बताया कि ट्राले में पीडीएस चावल लोड है, जिसे दतिया जिले के एक व्यापारी के गोदाम से भरकर गुजरात की एक फैक्ट्री में ले जाया जा रहा है। जब उससे चावल के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका।
पुलिस ने ट्राले की तलाशी ली, जिसमें करीब 700 कट्टों में 412 क्विंटल पीडीएस चावल पाया गया। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी से चावल का सत्यापन कराकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 497/25 के तहत आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) की धारा 3/7 में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार यह जांच का विषय है कि यह चावल कहां से और किस व्यापारी द्वारा भेजा गया था। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है, जिसे लेकर जांच जारी है।



Be First to Comment