शिवपुरी: शहर के ग्वालियर बायपास थीम रोड पर स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में एक 13 साल की मासूम उत्सविका खेलते खेलते गटर के टैंक में जा गिरी. गटर के टैंक का ढक्कन जर्जर होने के कारण बच्ची खेलते खेलते गटर के टैंक के ढक्कन के ऊपर पहुंची जहां से मासूम टैंक में धसक गई.
हालांकि साथ में खेल रही एक मासूम बच्ची ने उसको पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पकड़ने में असमर्थ रही और मासूम टैंक में धसकती चली गई.
इसके बाद जैसे ही पुलिस प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम को इसकी जानकारी लगी तो टीम मौके पर पहुंची और लगभग 4:30 घंटे के रेस्क्यू के बाद रात्रि 12:30 बजे बच्ची को बाहर निकल गया. लेकिन जब तक मासूम बच्ची की मौत हो चुकी थी वहीं परिजनों ने संतुष्टि अपार्टमेंट के मालिक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की देर रात संतुष्टि अपार्टमेंट के अर्जुन दीवान पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. जिसके बाद आज सुबह फिर परिजन संतुष्टि अपार्टमेंट में पहुँचे. इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची जहां परिजनों को समझाया गया लेकिन परिजन राजी नहीं हुए. उसके बाद परिजन ग्वालियर बायपास नाका पर पहुंचे और चक्काजाम किया इसके बाद कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर की समझाईस के बाद परिजनों ने चक्काजाम खोला और अंतिम संस्कार को राजी हुए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया हैं कि खुद उसकी जांच करेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे.

Be First to Comment