शिवपुरी: जिले की भौंती पुलिस ने अवैध 1 किलो 700 ग्राम गांजा सहित मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी शिवशंभू शर्मा को गिरफ्तार किया हैं.
भोंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया की 14 जून 2025 बडे हनुमान जी मंदिर के आगे नहर की पुलिया के पास भौती में शिवशंभू उर्फ छोटू शर्मा निवासी गढी से 1.7 किलोग्राम गांजा कीमत 17000 रुपये एवं टीव्हीएस विक्टर मोटर साईकिल क्र. एमपी 33 एमक्यू 5287 कीमत 70 हजार रुपये कुल कीमत 87000 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 188/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः थाना प्रभारी निरी. मनोज राजपूत, सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. 398 रामप्रवेश शर्मा, प्रआर. 224 राजेश शर्मा, आर. 688 आलोक जैन, आर. 534 रामप्रसाद गुर्जर, आर.637 कमल गुर्जर, आर. 1188 धर्मवीर रावत, म.आर. 749 अनीता शर्मा की अहम भूमिका रही।

Be First to Comment