शिवपुरी: जिले की पिछोर पुलिस ने पत्नी की हत्या करने बाले 10 हजार के इनामी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को आरोपी पति रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी ने अपनी पत्नी रचना पुरी गोस्वामी की चरित्र पर संदेह के चलते हत्या कर दी थी. इसके बाद से आरोपी पति लगातार फरार था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने ही गांव में छुपा हुआ हैं. जिस पर टीम बनाकर भेजा तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.

Be First to Comment