शिवपुरी: शहर के बड़ोदी पर कुत्ते के सामने आ जाने से बाइक पर सवार दो शिक्षक घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार कैलाश नारायण लोधी उम्र 56 साल निवासी ग्राम पडोरा थाना मायापुर ने बताया कि वह शेरगढ़ में माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. वह अपनी साथी शिक्षक कैलाश प्रसाद उम्र 53 साल के साथ बाइक पर सवार होकर शिवपुरी प्रशिक्षण में शामिल होने आ रहे थे. इसी दौरान बाइक के सामने कुत्ते के आ जाने से बाइक स्लिप हो गई. जिसके कारण दोनों घायल हो गए. दोनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment