Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में खाकी रंग के बैग में रखकर कर रहा था गांजे की तस्करी, दिनारा पुलिस ने आरोपी सहित 25 हजार के गांजे के साथ किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की दिनारा पुलिस ने गांजा तस्कर राहुल अहिरवार से 2 किलो 383 ग्राम अवैध गांजा एवं मो.सा. कुल कीमत 1 लाख 10 हजार रूपये जप्त कर गिरफ्तार आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.

दिनारा थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बतया की 21 अप्रैल 2025 को दतिया से आने बाले वाहनों की चैकिंग सिकंदरा बैरियर पर की जा रही थी इसी दौरान मोटरसायकिल नंबर MP 32 ZC 6225 को रोका और चैक किया तो आरोपी राहुल पुत्र भगवानदास अहिरवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम उदगंवा थाना जिगना जिला दतिया से एक पैकेट खाकी रंग के शेलो टेप लिपटा हुआ पैक मिला. पैकेट में अंदर सूखा गांजा2 किलो 383 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी कीमत 25 हजार रूपये जप्त किये.


उक्त सरहानीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना दिनारा उ.नि. अमित चतुर्वेदी, सउनि विनोद गौतम, सउनि सुल्तान सिंह, प्रआर0 252 हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर० 928 दीपक उपाध्याय, प्र.आर.498 अशोक तिवारी, आर.595 रामअवतार लोधी, आर. 903 आशीष शर्मा, आर. 747 मनोज यादव, आर.240 पीकेश कुमार, 193 अरविंद मांझी आर0 175 रमाशंकर मांझी, सैनिक 218 हरीराम पालिया, सैनिक 1209 विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!