शिवपुरी: गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भिलोड़ी में आज्ञात कारणों के चलते गेंत में रखे घास फूस में लगी भीषण आग लग गई थी जिसकी रिपोर्ट गोवर्धन थाना में दर्ज कराई हैं.
जानकारी के अनुसार सियाराम पुत्र मानाराम धाकड़ उम्र 29 साल निवासी भिलौड़ी थाना गोवर्धन ने बताया कि मेरे घर के पास मेरा गेंत है। गेंत में रखी बाजार की दो ट्रॉली करब आधा ट्रॉली घास जलकर राख हो गया है। पास में ही बने छपरा तीन भैंस बंधी हुई थी जो घायल हो गई हैं। आगजनी की घटना करीब रात 1 बजे की बताई जा रही है। मेरी ताई नतो धाकड़ जब छत पर गई तो देखा की गेंत में आग लग रही है। और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तो सारे घर वाले और आस पड़ोस के लोग जाग गए और देखा तो गेंत में आग लग रही थी। तब गेंत में जाकर सभी लोग मिलकर आग बुझाने में लगे छपरा मैं बंदी तीन भैंसों को बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया है आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोवर्धन थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Be First to Comment