शिवपुरी: शहर के बड़ोदी के रहने बाले पिता ने आज जनसुनवाई में अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में जमा राशि दिलवाने की कलेक्टर से मांग की हैं.
जानकारी के अनुसार राजकुमार कसेरा निवासी बड़ोदी ने बताया की उनकी बेटी शालिनी कसेरा की शादी 6 फ़रवरी 2025 की हैं और उनके सहकारी बैंक में 8 लाख रुपए की एफडी जमा हैं. बैंक बाले 1 हजार रुपए देते हैं. लेकिन शादी के लिए पूरे रुपयों की जरूरत हैं. अगर रुपए नहीं मिले तो बेटी की शादी नहीं हो पाएगी और अगर शादी नहीं हो पाई तो पिता ने कहा की “मैं मर जाऊंगा”.

Be First to Comment