शिवपुरी: जिले के कोलारस कस्बे में एक बकरी चरवाहे की मौत पर विवाद गहरा गया है। रविवार सुबह एनएच 46 के किनारे खेत में 48 वर्षीय ब्रजभान लोधी का शव मिला। वह शनिवार दोपहर से लापता थे।
परिजनों के अनुसार, ब्रजभान शनिवार दोपहर को बकरी चराने गए थे। शाम तक जब वह नहीं लौटे और केवल 4 बकरियां वापस आई, तो परिवार को चिंता हुई। उनके मोबाइल पर लगातार कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ।
परिजनों का आरोप- पुलिस ने बताई गलत लोकेशन
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस से उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने गलत लोकेशन बताई और कोई सहयोग नहीं किया। अगर समय पर सही लोकेशन मिल जाती, तो शायद ब्रजभान की जान बच सकती थी।
शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. इसके बाद एसडीओपी विजय यादव के समझाने पर परिजन जाम से हटने को राजी हुए।
मामले में पुलिस करंट लगने से मौत की बात कह रही है, वहीं बिजली विभाग का कहना है कि उस क्षेत्र में कई दिनों से लाइन बंद थी। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण सामने आएगा।

Be First to Comment