शिवपुरी: जिले की रन्नोद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पगारा में दबंग लोगों ने सरकारी बोर में प्राइवेट मोटर डाल ली है और अपने ही घर से चालू और बंद करने का कनेक्शन कर लिया है.
जानकारी के अनुसार देवी सिंह यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम पगारा तहसील रन्नोद ने आज कलेक्टर जनसुनवाई में गुहार लगाते हुए बताया कि उसके गांव में दबंग राजकुमार सिंह पुत्र सुखलाल सिंह, संजय ओझा पुत्र गजानंद ओझा ने सरकारी बोर पर कब्जा कर लिया है उन्होंने प्राइवेट मोटर सरकारी बोर पर डाल ली है इसके कारण ग्रामीण परेशान बने हुए हैं और अपने ही घर से चालू और बंद करने का कनेक्शन कर लिया है. जिसके कारण ग्रामीणों को 1 किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है. कलेक्टर से सरकारी बोर को दबंगो ए छुड़वाने की मांग की हैं.


Be First to Comment