शिवपुरी के कोलारस कस्बे के श्री जगतपुर हनुमान मंदिर में पाठ कर रहे एक भक्त के सिर पर बंदर बैठ गया। श्रद्धालु के सिर पर बैठे बंदर को लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु भैया राठौर अपनी किसी विशेष मनोकामना को लेकर मंदिर में पाठ कर रहे थे। पाठ के दौरान एक बंदर आकर उनके सिर पर बैठ गया। वहां मौजूद लोगों का मानना है कि बंदर को देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे वह आशीर्वाद दे रहा हो। भक्तों ने ‘हनुमान जी महाराज की जय’ के नारे लगाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंदर करीब 10 मिनट तक भैया राठौर के सिर पर बैठा रहा। इस दौरान उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और खुद ही मंदिर से चला गया। भैया राठौर ने इसे अपनी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत मानते हुए हनुमान जी का धन्यवाद किया।
मंदिर में मौजूद श्रद्धालु ने कहा कि यह हनुमान जी का चमत्कार है। हम सबने देखा कि वानर ने भैया राठौर के सिर पर हाथ रखा और फिर शांतिपूर्वक चला गया।

Be First to Comment