शिवपुरी: जिले की कोतवाली पुलिस ने अबैध मुरम माफिया गजराज रावत को 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया हैं.
बता दें की आज सुबह 9 बजे शिवपुरी के पत्रकार देवेंद्र समाधिया कवरेज करने के लिए फतेहपुर रोड पर पहुँचे थे. जहाँ सरकारी क़्वाटर के पास अबैध मुरम का खनन हो रहा था. जब मौके पर मजदूरों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की गजराज रावत के द्वारा खनन करवाया जा रहा हैं. जिसपर गजराज रावत ने एक अन्य के साथ पत्रकार की गाड़ी की चावी और स्वेटर छीन लिया और मारपीट कर दी. जिसके बाद पत्रकार भागते हुए सरस्वती विद्या पीठ स्कूल में पहुँचे. जहाँ पत्रकार को कार में डालकर बंधक बनाने का प्रयास किया. इसके बाद उनसे बचकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस देवेंद्र समाधिया को कोतवाली लेकर आए. जहाँ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया की एफआईआर के 3 घंटे के भीतर ही मुरम माफिया गजराज रावत को गिरफ्तार कर लिया हैं. जहाँ आरोपी को SDM न्यायालय में पेश किया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया हैं.

Be First to Comment