शिवपुरी: जिले की खोड़ चौकी अंतर्गत विजयपुर गाँव के युवक पर पुरानी रंजिस के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने एसपी से की हैं.
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र लोधी पुत्र रायसिंह लोधी निवासी विजयपुर ने बताया की 25 दिसंबर की रात्रि करीब 2:30 बजे घर के पीछे खेत में पानी दे रहा था. तभी नीतेश हनमंत सिंह, सौन सिंह पीछे से आए गाली देने लगे जब विरोध किया तो नितेश लोधी ने सिर में कुल्हाडी मार दी. तीनों लोगों ने मुझे जमीन पर पटकर कर मारपीट की. नीतेश ने घर पर पत्थर भी फेकें. एक पत्थर जिससे एक पत्थर विकलांग बच्चे को लगा. खोड़ चौकी पर सुनवाई ना होने के बाद आज युवक ने एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई हैं.

Be First to Comment