शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाली लुकवासा चौकी क्षेत्र के हाईवे फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण एक महिला एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई हैं.
जानकारी के अनुसार सुरेश रघुवंशी पुत्र दलूप रघुवंशी ग्राम जमरा जिला गुना सबिता जाटव पत्नी हरगोविंद जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम भाड़ेल के साथ शिवपुरी से गुना जा रहे थे. इसी दौरान बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास रॉन्ग साइड से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने पनवारी पुलिया के पास सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने सूचना पर से शव को पीएम हाउस में रखवा दिया हैं. अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई हैं.



Be First to Comment