Press "Enter" to skip to content

दतिया से शिवपुरी पहुंची बारात, चौकी के सामने दूल्हा-दुल्हन को देना पड़ा धरना, पढ़िए आखिर क्यों / Shivpuri News

शिवपुरी में बारातियों के साथ हुई मारपीट के बाद दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने से पहले कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने सुनवाई की, इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ धरने पर बैठे घराती और बराती धरने से हटने को राजी हुए। बाद में पुलिस सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए।

जानकारी के मुताबिक दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा गांव से ब्रजेश जाटव की बारात शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के सुजावनी गांव आई थी। आरोप है कि रात में डीजे की धुन बाराती नाचते-गाते दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान बारात गांव के पाल समाज के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पाल समाज के लोगों और बारातियों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। साथ ही बारात में साथ चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी गई।
इसके बाद डीजे और आतिशबाजी को लेकर हुआ विवाद

बारातियों का आरोप है कि पाल समाज के कुछ लोग बारात में आए और डीजे बंद करने को लेकर दबाव बनाने लगे। जब डीजे बंद नहीं किया। इससे पाल समाज के लोग भड़क गए थे। उन्होंने दूल्हे ब्रजेश जाटव के ऊपर धूल-मिट्टी फेंक दी थी। इसके बाद पाल समाज के कई लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर आये और बारातियों के साथ मारपीट करने लगे। पाल सामाज के लोगों ने दूल्हे को भी घोड़ी से उतार कर उसे बेइज्जत किया।

पाल समाज के लोगों के द्वारा बारात में साथ चल रहे वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। जाटव समाज के लोगों ने दोबारा भी बारातियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। वहीं पाल समाज के लोगों ने बारातियों पर आरोप लगाए कि बारात में आतिशबाजी चलाई जा रही थी। जिससे उनके मवेशियों में भगदड़ मच गई थी। जब बारातियों से आगे जाकर आतिशबाजी चलाने की बात कही गई। इसके बाद बारातियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया था।

फेरे लेने से पहले पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन
जानकारी के मुताबिक झगडे में बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था। इस बीच पाल समाज के लोगों ने रात में ही पिछोर थाना पहुंचकर ऑनलाइन दूल्हा पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। जबकी एफआईआर होने की जानकारी दूल्हा-दुल्हन पक्ष को सुबह लगी। इसके बाद बाराती और घराती दूल्हा-दुल्हन को लेकर आज शनिवार की सुबह 6 बजे हिम्मतपुर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। जहां दूल्हा ब्रजेश जाटव-दुल्हन प्रियंका को चौकी के सामने कुर्सी पर बैठाकर धरना शुरू कर दिया। उनके द्वारा पाल समाज के लोगों पर तत्काल मामला दर्ज करने की मांग की गई।

करीब दो घंटे तक दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती-बराती धरने पर बैठे रहे। इसके बाद पुलिस दूल्हा-दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों को पिछोर थाने लेकर पहुंचे और एफआईआर दर्ज की, इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ घराती-बराती धरने से हटने को राजी हुए।

पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
बताया गया है कि धरने से हटने के बाद दूल्हा पक्ष ने सुरक्षा की मांग पुलिस से की थी। इसके बाद कुछ पुलिस कर्मियों को शादी के मंडप में पहुंचाया गया। इसके बाद शादी हुई। इस झगड़े में पुलिस ने पाल समाज के सज्जन सिंह पुत्र वीर सिंह की शिकायत पर शैलेन्द्र जाटव और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं जाटव समाज के मनीष पुत्र अमान सिंह जाटव की शिकायत पर वीर सिंह पाल, जाहर सिंह पाल, जगभान पाल, संजीव पाल, मनोज पाल और गोलू पाल के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में हिम्मतपुर चौकी प्रभारी विनोद यादव का कहना है कि जाटव समाज के लोग चौकी पर ऑनलाइन एफआईआर की मांग पर अड़े हुए थे। जबकि ऑनलाइन एफआईआर पिछोर थाने में दर्ज होती है। जब उन्हें इस बात की जानाकरी दी गई थी। इसके बाद उन लोगों ने पिछोर थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!