शिवपुरी। बैराड़ कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अपने शराबी पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। आरोपी पीडि़ता की शराब पीकर मारपीट करता और उसे मानसिक प्रताडऩा भी देता था। आरोपी ने दो वर्ष पहले पीडि़ता को घर से भगा दिया था। तब से ही वह अपने पिता के घर रह रही थी। लेकिन इसके बाद भी आरोपी उसे लगातार धमकाता रहा। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली और पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 498ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
पीडिता मनीषा जाटव निवासी बैराड़ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका विवाह आरोपी विनोद जाटव निवासी आकुर्सी से 10 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के दो-तीन साल तक तो आरोपी ठीक ढंग से रहा। लेकिन उसके बाद वह रोज शराब पीकर घर आता और उसकी मारपीट करता, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताडि़त हो गई और उसने आरोपी का विरोध करना शुरू कर दिया तो आरोपी ने दो वर्ष पूर्व उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने पिता के घर बैराड़ आकर रहने लगी। इसके बाद भी आरोपी ने उसे प्रताडि़त करना जारी रखा। वह उसे फोन पर और घर आकर धमकियां देता। रोज-रोज की इस परेशानी से निजात पाने के लिए पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
Be First to Comment