Press "Enter" to skip to content

राम नवमी धूमधाम से मनाई जा रही है रायपुर में: भक्तों का तांता मंदिरों में; स्वर्ण-श्रृंगार होगा राघवेंद्र सरकार का/ छत्तीसगढ़

रायपुर

रायपुर में भगवान राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण ऋृंगार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में राम नवमी धूमधाम से मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में राम नवमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। घर और मंदिरों में कई मांगलिक कार्यक्रम किए जाते हैं। इसके चलते सुबह से रायपुर के राम मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

रायपुर में राम नवमी के मौके पर VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम के रुद्राभिषेक के बाद सवा मणी भोग भी लगाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में राम नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में राम नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा

दोपहर 1 बजे भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 7 बजे दीपदान और 7:15 को महा आरती और भव्य आतिशबाजी और रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन वृंदावन से आए रमण बिहारी कार्यक्रम रखा गया है। वहींं, राम नवमी के मौके पर शहर के प्राचीन दूधाधारी मठ और जैतुसाव मठ में राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा।

दूधाधारी मठ: राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण शृंगार।

दूधाधारी मठ: राघवेंद्र सरकार का स्वर्ण शृंगार।

साल में सिर्फ तीन बार होते हैं इस रूप के दर्शन

दूधाधारी मठ के प्रमुख महंत रामसुंदर दास ने बताया कि साल में सिर्फ विजयादशमी, राम नवमी और जन्माष्टमी के मौके पर ही भगवान राम का स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राचीन समय के ही आभूषण आज तक इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इन आभूषणों को मंदिर के गुप्त स्थान पर रखा जाता है ।

महंत रामसुंदर दास ने बताया कि उसे किसी भी व्यक्ति को देखने की इजाजत नहीं होती है। सिर्फ तीन मौकों पर ही भगवान का यह रूप देखने को मिलता है। इसे देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचते हैं। मठ की स्थापना से ही यह परंपरा चली आ रही है और इसे आज भी निभाया जा रहा है।

राम नवमीं पर शोभायात्रा

राम नवमी के मौके पर वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। राम मंदिर के साथ ही कई जगह हनुमान मंदिरों में भी आज भंडारे का आयोजन किया गया है।

शराब और मीट की दुकानें बंद रहेंगी

राम नवमी के मौके पर आज शराब और नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। आबकारी विभाग ने प्रदेश में आज शुष्क दिवस घोषित कर मदिरा बिक्री पर भी रोक लगाई है। इसके साथ सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की है। इससे पहले राम नवमी पर सामान्य अवकाश होता था। आज सभी दफ्तरों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे। बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर राम नवमी पर सार्वजनिक अवकाश देने की मांग की थी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!