Press "Enter" to skip to content

प्रेम बिला परिसर में लगा वैश्य महासम्मेलन का कोरोना महावैक्सीनेशन शिविर / Shivpuri News

भाजपा जिलाध्यक्ष, कलेक्टर,एसपी, एडीएम, एसडीएम सहित सिविल सर्जन व टीकाकरण अधिकारी हुए शामिल

शिवपुरी- कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शुरू किए गए कोरोना महावैक्सीनेशन शिविर का भव्य और आकर्षक आयोजन शहर के विष्णु मंदिर के सामने स्थित प्रेमबिला परिसर में आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू बाथम सहित जिला टीकाकरण अधिकारी डा.संजय ऋषिश्वर, सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, विपिन शुक्ला पत्रकार व विशिष्ट अतिथियों में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा आदि मौजूद रहे। जिन्होंने सर्वप्रथम वैश्य महासम्मेलन के इस आयोजन की रूपरेखा और आकर्षक सजावट व व्यवस्था को देखा और प्रसन्नता जताई।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने अधिक से अधिक संख्या में कोरोना महावैक्सीनशन के लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान वैश्य महासम्मेलन से किया तो वहीं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व एसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस महावैक्सीनेशन के माध्यम से वैश्य महासम्मेलन को 21 से 30 जून तक होने वाले वैक्सीनेशन में कम से कम 5 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाये जाने का लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर बात कही जिस पर सर्वसम्मति से जिला वैश्य महाम्मेलन के प्रदेश मंत्री भरत अग्रवाल, जिला प्रभारी अजीत अग्रवाल ठेईया, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, जिला महामंत्री राजेश जैन राजू प्रेमस्वीट्स, रमन अग्रवाल सांवरिया ग्रुप, संगठन मंत्री सूरज जैन, देवेन्द्र जैन खतौरा, उपाध्यक्ष मुकेश जैन, संरक्षक तेजमल सांखला, रमेशचंद गुप्ता, मंत्री सुमत गुप्ता, चन्द्र कुमार बंसल, महिला प्रभारी श्रीमती प्रीति जैन, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भारती जैन, महामंत्री विनिता जैन, इंजी.पवन जैन, अशोक अग्रवाल, संजीव बांझल, डॉ.सुशील वर्मा आदि की मौजूदगी में वैश्य महासम्मेलन ने अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा प्रशासनिक अधिकारियों को दिलाया और बताया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर संस्था के द्वारा ऑटो के माध्यम से एक किलोमीटर के एरिया में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग इस केन्द्र पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराए।

महावैक्सीनेशन को प्रेरक बनाने के लिए यहां वैक्सीनेशन वाले लोगों के बीच एक ईनाम भी निकाला जाएगा जिसे संबंधित को प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन राजेेश जैन राजू व रमन अग्रवाल द्वारा जबकि आभार हरिओम जैन जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन के द्वारा व्यक्त किया गया। यहां वैश्य महासम्मेलन से सभी नगरवासियों से इस महावैक्सीनेशन शिविर के माध्यम से कोरोना टीका लगाए जाने की अपील भी आमजन से की।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!