
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के लल्लू कुशवाह के बोर के पास ग्राम
परिच्छा व मचाकला के बीच बीते दिनों खेत पर चोरी हुई लेजम को लेकर दो
पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडो से एक-दूसरे के
साथ मारपीट की। जिसमें दोनों पक्ष के लोग चोटिल हो गए।
पुलिस की
जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया कि वह सिंधू धाकड़ के साथ मंगलवार को
सुबह 8 बजे अपने बोर पर जा रहा था। रास्ते मे लल्लू कुशवाह के बोर के पास
खड़े लल्ला कुशवाह, कुक्की कुशवाह, रामसिंह कुशवाह और चेंपू कुशवाह निवासीगण
मचाकलां ने हमारा रास्ता रोक लिया और गाली देने लगे। जब मैंने गाली देने
का विरोध किया तो लल्ला कुशवाह ने मेरे सिर में लाठी मार दी। जिससे सिर से
खून निकलने लगा। इसी बीच चेंपू कुशवाह व अन्य लोगों ने मिलकर सिंधू के साथ
मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी ने बताया कि वह लल्लू कुशवाह के
बोर के पास खड़ा था। तभी राकेश धाकड़, सिंधू धाकड़, वीरू धाकड़ और देहसिंह
धाकड़ निवासीगण लाठी-डंडे लेकर आए गाली देते हुए मुझ पर हमला कर दिया। जब
मैं गाली देने का विरोध किया राकेश ने मेरे पैर में डंडा मार दिया। जिससे
पैर से खून निकलने लगा। इसी बीच वीरू ने भी डंडा मार दिया। सिंधू और
देहसिंह धाकड़ ने मेरे पिताजी को डंडा मार दिया जिससे उनका हाथ सूज गया।
मारपीट होती देख मेरी माताजी गुड्डी बाई और भाई पूरन बीच-बचाव करने के लिए
आए तो चारों ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट से मां और भाई भी
चोटिल हो गए। दोपहर में थाने पहुंचे फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने
दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच में लिया।
Be First to Comment