Press "Enter" to skip to content

मंत्री रामविचार बोले- राक्षस है श्री राम का विरोध करने वाले: सरगुजा में बोले- विरोध मोदी और बीजेपी का करना मतलब श्रीराम का विरोध करना /छत्तीसगढ़

सरगुजा

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- श्रीराम का विरोध करने वाले राक्षस हैं। कोई भी ताकत आ जाए, भाजपा को 400 पार जाने से नहीं रोक सकती।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि मोदी और भाजपा का विरोध करना मतलब श्रीराम का विरोध करना है। श्रीराम का विरोध करने वाले राक्षस हैं। कोई भी ताकत आ जाए, भाजपा को 400 पार जाने से नहीं रोक सकती। हम राम दल के हैं।

शुक्रवार को पार्टी के सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की नामांकन रैली थी। जिसमें खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद थे। इसके बाद शाम को भाजपा कार्यालय में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी, जिसमें अमर अग्रवाल और मंत्री रामविचार नेताम भी शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया।

रामविचार नेताम भाजपा की नामांकन रैली में पहुंचे थे अंबिकापुर।

रामविचार नेताम भाजपा की नामांकन रैली में पहुंचे थे अंबिकापुर।

नेताम बोले- देश में तरह-तरह की विरोधी ताकतें

मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के आरोपों को लेकर कहा कि देश में तरह-तरह की विरोधी ताकतें हैं। आए दिन कोई शूर्पणखा, कोई दुश्शासन, कोई अहिरावण, तो कोई कंस के रोल में सामने आ रहा है। ये राम दल है। राम दल का काम काफी आगे बढ़ गया है। ये विजय रथ रुकने वाला नहीं है।

मोदी का विरोध करने वालों का अस्तित्व डूबेगा

रामविचार नेताम ने कहा कि नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वालों का अस्तित्व डूबना ही है। जो प्रभु राम का विरोध करने वाले हैं, उनकी क्या हालत हो रही है देख लीजिए।

400 पार होकर रहेगा, कोई भी आ जाए

मंत्री नेताम ने कहा कि इस बार बीजेपी 400 पार सीटें देश में लाएगी। जितने भी राक्षस लोग आकर उधम मचाने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपने आप में कट मरेंगे। सब समाप्त हो जाएंगे। अंततः उन सबको भारतीय जनता पार्टी की शरण में आना ही पड़ेगा।

कांग्रेस डूबती नाव है

मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस को डूबती नाव बताते हुए कहा कि बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। कांग्रेस डूबती नाव है। जिनको डूबना है, वही वहां रहेगा। जो थोड़ा-बहुत बचे हैं, धीरे-धीरे करके उनका भी मन उधर से टूट जाएगा और उन्हें भी भाजपा की ओर आना पड़ेगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: