ग्वालियर
ग्वालियर में शुक्रवार शाम पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्री के कबाड़ा गोदाम में आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक का वेस्टेज मटेरियल सहित अन्य सामान जलकर राख हो। नगर निगम की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। लगभग 5 गाड़ी पानी डाला गया, तब जाकर यह आग काबू में आई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
घटना ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के यादव धर्म कांटा गदाईपुर गणेश गार्डन के पास शताब्दीपुरम जाने वाले ओवरब्रिज के नीचे की है। गोदाम शिवम पटेल का बताया जा रहा है। गोदाम के मालिक शिवम पटेल ने अभी गोदाम में प्लास्टिक के कबाड़े के साथ ही अन्य समान भर रखा था। आग की खबर फैक्ट्री के पास ही अन्य फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई थी।
नगर निगम के फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव का कहना है कि बरागांव में कबाड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना फोन पर मिली थी। मुख्यालय से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। लेकिन, आग ज्यादा होने के कारण कुछ गाड़ियां दोबारा भेजी गईं।
Be First to Comment