
पिछोर। अनुभाग के ग्राम करारखेड़ा में संक्रांति के अवसर पर स्व. ठाकुर
धीरज सिंह स्मृति में आयोजित किए गए मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी
विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय पहलवानों सहित
देश के विभिन्ना राज्यों नामी-गिरामी पहलवानों ने शिरकत की।
दंगल
प्रतियोगिता में शामिल हुए पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंचों का प्रदर्शन
कर हजारों की संख्या में मौजूद प्रशंसकों का मनोरंजन किया। दंगल में
कमलेश्वर भारत केसरी के लिए 86 किलो वर्ग में हुई कुश्ती में रोहतक हरियाणा
के नवीन ने ग्वालियर के अजीम खान को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा किया। इसके
साथ ही बुंदेलखंड केसरी के लिए हुए मुकाबले में इंदौर के रिहान पहलवान ने
अजीम खान को पटखनी दी।
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण
क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य
अतिथि ने विजेता पहलवानों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता
में निर्णायक के रूप में मेहरबान सिंह यादव झांसी, कर्मवीर कोच ग्वालियर,
चंद्रप्रकाश राय बबीना, फातिमा बानो भोपाल तथा साकिर नूर भोपाल मौजूद रहे।
प्रतियोगिता
के दंगल प्रभारी रमन पुरोहित ने बताया कि प्रथम वर्ग बुन्देलखण्ड कुश्ती
प्रतियोगिता का हुआ। जिसमें 57 किलो वजन वर्ग में प्रथम रोहित यादव इंदौर,
द्वितीय गगन सागर तथा संजू ग्वालियर तृतीय तथा बबीना के राजवीर चतुर्थ
स्थान पर रहे। जिन्हें 7800 रुपये की इनाम राशि प्रदान की गई।
61
किलो वजन वर्ग में प्रथम यशपाल इंदौर, द्वितीय पवन कुशवाह गुना, तृतीय-
दीपक सागर तथा जितेंद्र हसारी चतुर्थ स्थान पर रहे। ि जिन्हें 8600 रुपये
इनामी राशि प्रदान की गई।
65 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम लोकपाल गोहद, द्वितीय राधेश्याम भिंड,
तृतीय सतेन्द्र बबीना तथा ग्वालियर के मोहन चतुर्थ स्थान पर रहे, जिन्हें
13700 रुपये की इनामी राशि वितरित की गई।
कमलेश्वर बुन्देलखण्ड कुमार
74 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रथम प्रिन्स इंदौर, द्वितीय विजेन्द्र
ग्वालियर, तृतीय छोटू डगोरा तथा बबीना के कौशल चतुर्थ स्थान पर रहे।
जिन्हें 26 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
बुन्देलखण्ड केसरी 86 किग्रा वर्ग ओपन में प्रथम रिहान इंदौर, द्वितीय
अजीम खान, तृतीय गजेंद्र करारी तथा भिंड के जयदीप ने चतुर्थ स्थान प्राप्त
किया। विजेताओं को 38 हजार रुपये की राशि वितरित की गई।
दूसरा वर्ग
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का संपन्ना हुआ। 57 किग्रा वजन वर्ग में
प्रथम आकाश हरियाणा, द्वितीय ओमवीर हरियाणा, तृतीय मोनू सोनीपत तथा इंदौर
के रोहित यादव चतुर्थ स्थान पर रहे। जिन्हें 26 हजार रुपये की राशि प्रदान
की गई।
61 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अभिषेक नरेश अखाड़ा, द्वितीय कुलदीप सिंह,
तृतीय अशोक जयवीर अखाड़ा तथा वीरेंद्र छारा अखाड़ा के नवीन चतुर्थ स्थान पर
रहे। जिन्हें 44 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
65 किलो वजन वर्ग
में प्रथम पवन सोनीपत, द्वितीय सचिन रोहतक, तृतीय अजय रोहतक तथा अजय
बुपनिया चतुर्थ स्थान पर रहे। विजेताओं को 58 हजार रुपये की इनामी राशि
वितरित की गई।
कमलेश्वर भारत कुमार 74 किग्रा वजन वर्ग में प्रथम
सागर हरियाणा, द्वितीय जयदीप जाट हरियाणा, तृतीय विकास मैहर सिंह तथा
चतुर्थ स्थान के लिए रविंद्रर बुपनिया को 78 हजार रुपये की इनामी राशि
वितरित की गई।
कमलेश्वर भारत केसरी 86 किलो वजन वर्ग में प्रथम नवीन रोहतक, द्वितीय अजीम
खान ग्वालियर, तृतीय प्रवीण मैहर सिंह एवं चतुर्थ स्थान पर रहे विनीत
बुपनिया को 1 लाख 22 हजार रुपये की इनाम राशि प्रदान की।
Be First to Comment