भिलाई
विधायक देवेंद्र यादव के साथ उनके मीडिया प्रभारी देवेश पानीग्राही।
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की हत्या की साजिश रचने और सुपारी देने का मामला सामने आया है। विधायक देवेंद्र यादव के मीडिया प्रभारी देवेश पानीग्राही ने दुर्ग एसपी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ लोग विधायक देवेंद्र यादव की हत्या कराना चाहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सुपारी देते समय आरोपी के साथ पुलिस वाले भी शामिल थे।
विधायक के मीडिया प्रभारी देवेश पानीग्राही ने एसएसपी दुर्ग को दी लिखित शिकायत में बताया कि 22 जनवरी 2024 को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के इंस्टाग्राम में ankit_kumar_2121 नाम की आईडी से एक मैसेज मिला था। मैसेज में अंकित ने अपना मोबाइल नंबर 9425246019 बताया, जो कि किसी अंकित महतो के नाम से ट्रूकॉलर में दिखता है।
एसएसपी दुर्ग को लिखा गया शिकायती पत्र
विधायक देवेंद्र यादव की फोटो दिखाकर कर हत्या करने की दी सुपारी
अंकित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में भेजे वॉइस मैसेज में बताया कि वो पॉवर हाउस स्टेशन में Manish_devdas_sonk से मिला था। मैं रायपुर जाने के लिए वहां गया था। उसके साथ बैठा तो उसने उसे 500 रुपए दिया और कहा कि तुम अच्छे आदमी लग रहे हो। उसने विधायक देवेंद्र यादव की फोटो दिखाते हुए कहा कि अगर तुम इस आदमी को मार दोगे तो वो दो लाख रुपए देगा।
पॉवर हाउस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज
मैसेज में अंकित ने बताया कि वो ऐसा काम नहीं करता। अचानक फोटो देखकर वो काफी डर गया था। घर आकर बताने की हिम्मत नहीं हुई, तो मैसेज भेजकर बता रहा है। अंकित ने कहा कि मनीष काफी बदमाश किस्म का आदमी है। अंकित ने बताया कि पॉवर हाउस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उसका पता चल जाएगा। उसका मोबाइल नंबर भी है उससे भी वो ट्रैस हो जाएगा।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव
पुलिस वालों को दिया था दारू की बोतल
वॉइस मैसेज में अंकित ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो ऐसा आदमी नहीं है। शराब पीता है, लेकिन ऐसा काम नहीं करता। उसने बताया कि उसके साथ वहां दो पुलिस वाले भी थे। उनको सुपारी देने वाले ने दारू की बोतल भी दी थी। इसके बाद वो पुलिस वालों के साथ शराब पीने बैठ गया। उसने कहा कि वो किसी ठाकरे भइया को जानता है और ये बात उसने उन्हें भी बताया था।
Be First to Comment