Press "Enter" to skip to content

सहेली को जिंदा जलाया प्रेमी की खातिर : ठुकराया प्रेमी ने भी , पकड़ी गई शिकायत करने पहुंची तो ; आजीवन कारावास की सजा सुनाई कोर्ट ने / उत्तर प्रदेश

मेरठ

मेरठ में सहेली जीनत को जिंदा जलाने के बाद फरार अफसाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। - Dainik Bhaskar

मेरठ में सहेली जीनत को जिंदा जलाने के बाद फरार अफसाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

मेरठ में मोहब्बत, बेवफाई, कत्ल और धोखे का बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपनी सहेली को ही जिंदा जला दिया। और खुद को मरा दिखाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। कुछ दिन बाद जब प्रेमी को मोहब्बत में कत्ल की खौफनाक हकीकत पता चली, तो उसने सहेली की कातिल प्रेमिका को ठुकरा दिया।

प्रेमी से बेवफाई का बदला लेने कातिल प्रेमिका पुलिस के पास प्रेमी की शिकायत करने पहुंची। लेकिन थाने उसे पहचान लिया गया। जहां पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया। अब कोर्ट ने पूरे मामले में आरोपी महिला को दोषी पाते हुए ताउम्र जेल की सजा सुनाई है।

अफसाना को जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अफसाना को जिसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अब आपको बैकग्रांउड में पूरा मामला बताते हैं…

मामला मेरठ के थाना लिसाडी गेट क्षेत्र का है। जहां 2 अप्रैल 2019 में एक महिला की डेड बॉडी घर में जली मिली। लाश की पहचान यहां रहने वाली अफसाना पत्नी अबरार के रूप में हुई। वहीं पड़ोस में ढलाई वाली गली में रहने वाली अफसाना की दोस्त जीनत के लापता होने की खबर आई। बताया गया कि जीनत 1 अप्रैल से गायब है। जीनत के भाई इश्तियाक ने बहन की गुमशुदगी और दहेज हत्या की रिपोर्ट लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में दर्ज कराई। उसने बताया कि अक्सर जीनत का अपने पति अशरफ से झगड़ा होता था।

पुलिस दोनों मामलों की जांच करने लगी तो पता चला कि जीनत, अफसाना पक्की सहेली थी। एक दूसरे के घर आना जाना था। पूछताछ और सीसीटीवी से पता चला कि 1 अप्रैल को जीनत, अफसाना के घर गई थी। इसके बाद वहां से लौटी नहीं। लेकिन अफसाना की जलतकर मौत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस जीनत को खोजती रही लेकिन उसका पता नहीं चला।

इसी बीच अफसाना को जिंदा देखा गया लेकिन अफसाना ने कहा कि वह निशा है। एक दिन अफसाना उर्फ निशा अपने प्रेमी की शिकायत करने थाने पहुंची। जहां उसने बताया कि उसका प्रेमी उसको ठुकरा चुका है और अपने पास नहीं रख रहा है। यहां उसकी थाने में कुछ लोगों ने और साथ ही एक पुलिसकर्मी ने पहचान कर ली।

अब सवाल यह था कि जब अफसाना जिंदा है तो मरने वाली महिला कौन है जिसको अफसाना बताया गया था। इसी बीच मेरठ पुलिस में अफसाना को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई और उसने जो खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया।

हिंदू युवक से था अफसाना का अफेयर

दरअसल इस पूरे हत्याकांड की धुरी दो संप्रदाय के युवक-युवती की मोहब्बत है। शादीशुदा अफसाना का प्रवीण नामक हिंदू युवक से अफेयर था। वो स्कूल के दिनों से प्रवीण से मोहब्बत करती थी। लेकिन गैर धर्म होने के कारण घरवालों ने शादी नहीं होने दी। शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते, बातें करते रहे। अफसाना शादी के बाद भी प्रवीण की पत्नी बनना चाहती थी। लेकिन प्रवीण ने साफ इंकार कर दिया कि गैर धर्म के कारण कोई उन्हें स्वीकार नहीं करेगा।

अब पुलिस पूछताछ में अफसाना का सच पढ़िए…

प्रेमी को हासिल करने का जुनून अफसाना के सिर पर सवार था। पुलिस ने अफसाना उर्फ निशा को अरेस्ट कर लिया तो हकीकत सामने आई। पुलिस पूछताछ में अफसाना ने बताया कि वो प्रेमी को पाना चाहती थी। लेकिन हमारे धर्म अलग थे। वो हिंदू, मैं मुसलमान। हमारी शादी नहीं हो सकती थी। मैंने टीवी पर एक क्राइम शो देखा था। जिसमें अपने प्रेमी को हासिल करने के लिए प्रेमिका ने दूसरी औरत को जिंदा जलाया। अपने मरने की कहानी रची और बाद में नाम बदलकर प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं से मुझे अपनी मोहब्बत को पाने का रास्ता मिल गया। मैंने बिना किसी को बताए खामोशी से पूरा प्लान रचा। मुझे जिंदा जलाने के लिए एक औरत चाहिए थी। मैं किसे बुलाती इसलिए मैंने अपनी सहेली जीनत को अपनी मोहब्बत पर कुर्बान कर दिया। मैंने जीनत को उस रोज चुपचाप अपने घर मिलने बुलाया। उसे बातों में बहलाया। उस वक्त मेरे घर पर कोई नहीं था। जीनत को भी मैंने अकेले मिलने बुलाया। कहा बहुत जरूरी बात करनी है। घर में मैं और जीनत अकेले थे। मैंने जीनत को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। वो बेहोश हो गई तब गैस सिलेंडर का पाइप निकालकर आग लगा दी। उस आग में जीनत और मेरा पूरा घर जल गया। मैं चुपचाप घर से बाहर भाग चुकी थी। किसी ने मुझे नहीं देखा। मेरे प्लान के अनुसार लोगों ने समझा कि मैं अफसाना जलकर मर चुकी है। जबकि मैं जिंदा थी। जली तो जीनत थी। मेरे पति अबरार ने भी यही समझा कि मैं मर गई।

जो सहेली की कातिल है वो कैसी महबूबा

जब प्रवीण को अफसाना उर्फ निशा के कातिल होने की सच्चाई पता चली तो प्रेमी प्रवीण ने अफसाना से कहा कि तूने मुझे हासिल करने के लिए अपनी बरसों पुरानी सहेली की हत्या कर दी। मैं तेरा भरोसा कैसे कर लूं। मैं तुझे नहीं रख सकता। प्रवीण का इंकार सुनकर अफसाना गुस्से में बौखला गई। प्रेमी की बेवफाई में ठुकराई अफसाना शिकायत करने थाने पहुंची। लेकिन वहां उसको पहचान लिया गया। इसके बाद पुलिस ने अफसाना को वहीं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

सरकारी वकील मुकेश कुमार मित्तल ने बताया की उपलब्ध सुबूतों के आधार पर कोर्ट ने अफसाना को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट 2 पवन कुमार शुक्ला की कोर्ट ने लिसाड़ी गेट के जीनत हत्याकांड की सुनवाई करते हुए फैसला दिया है।

भाई बोला बहन को इंसाफ मिला

मृतक जीनत के भाई इश्तियाक ने कहा कि हमे इंसाफ मिल गया है। जीनत के5 बच्चे है और मां की मौत के बाद वह सभी बहुत परेशानियों से गुजरे हैं। क्योंकि जीनत के पति ने जीनत की मौत के बाद बच्चों का कोई हाल भी नही जाना।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!