Press "Enter" to skip to content

 महिला की अर्धनग्न लाश मिली झड़ियों में: रेप के बाद गला घोंटने की आशंका जशपुर में, जांच कर रही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम /#छत्तीसगढ़

जशपुर

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला की अर्धनग्न लाश पतराटोली गांव के पास झाड़ियों में मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में रेप के बाद गला घोंटकर महिला की हत्या का शक जताया जा रहा है। गले पर गहरे निशान पाए गए हैं। मामला बागबहार थाना के कोतबा चौकी इलाके का है। जांच में लिए अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पतराटोली के अटल चौक के पास गुरुवार सुबह खेत में गए लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी थी।

घटनास्थल पर जाते हुए गांववाले और पुलिस की टीम।

घटनास्थल पर जाते हुए गांववाले और पुलिस की टीम।

मृत महिला की पहचान की कोशिश जारी

मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। गांव के लोगों से पूछताछ कर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया है। आसपास के थानों में भी महिला के शव की फोटो भेजी गई है, ताकि उसका पता लगाया जा सके। विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।

कोतबा चौकी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

कोतबा चौकी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

जशपुर एसपी ने दी घटना की जानकारी

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला की उम्र 30 से 35 साल रही होगी। मामले में एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। मौके पर कोतबा चौकी पुलिस की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from छत्तीशगढ़More posts in छत्तीशगढ़ »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!