रायपुर
लेजर लाइट से जगमगाया रायपुर के चंदखुरी का कौशल्या धाम
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसे लेकर राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी जश्न और उत्साह का माहौल रहा। रायपुर के कौशल्या धाम में दिवाली मनाई गई। गुढ़ियारी में 11 लाख तो अंबिकापुर में 1 लाख दीये जलाए गए। सीएम साय ने शिवरीनारायण स्थित नर नारायण मंदिर में पूजा की। वहीं लोरमी में 5 हजार किलो बेर से श्रीराम की रंगोली बनाई गई।
शिवरीनारायण और रायपुर के दूधाधारी मठ में विशेष पूजा की गई। मठ में भगवान राम का स्वर्ण श्रृंगार भी किया गया । सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री ने रायपुर के निवास कार्यालय में दीये जलाए। इस दौरान भगवान राम के बाल रूप की वेशभूषा में 5 साल के बच्चे ने उन्हें गुलाब भेंट किया।
तस्वीरों में देखिए ‘छत्तीसगढ़ की दिवाली’
अंबिकापुर के स्टेडियम में जलाए गए एक लाख दीप से लिखा गया जय श्री राम
रायपुर के राम मंदिर का ड्रोन वीडियो, भव्य आतिशबाजी की गई
राम के बाल रूप की वेशभूषा में 5 साल के बच्चे ने दिया गुलाब
गुढ़ियारी में 11 लाख दीयों से राम मंदिर समेत कई दृश्य दिखाए गए।
रायपुर के दूधाधारी मठ में प्रतिमाओं का स्वर्ण श्रृंगार किया गया।
Be First to Comment