Press "Enter" to skip to content

आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सभा हाजीरा में: ग्वालियर एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना/ #ग्वालियर

ग्वालियर

ग्वालियर-चंबल अंचल के चार दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार दोपहर हजीरा चौराहा पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे शिविर में भाग लेंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ग्वालियर एयरपोर्ट के अभी तक किए गए विकास की समीक्षा करेंगे।

सिंधिया 21 जनवरी से तीन दिवसीय ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रवास पर आए हैं। पहले दिन गुना, अशोकनगर, दूसरे दिन शिवपुरी, करैरा, भितरवार, तीसरे दिन ग्वालियर और भिंड में कई कार्यक्रम में भाग लिया है। प्रवास के आखिरी दिन वह दोपहर 1.20 बजे सुमावली पहुंचकर जनसभा और विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर आएंगे और हजीरा पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में शामिल होंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे।

एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना
केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हजीरा चौराहा पर जनसभा के बाद शाम 4.45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट का भ्रमण करने पहुंचेंगे। यहां वह एयरपोर्ट पर अभी तक किए गए विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। यहां बता दें कि नया एयरपोर्ट बनने के बाद ग्वालियर से जल्द एक इंटरनेशनल फ्लाइट चलाने की भी तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद शाम 6 बजे विमान द्वारा केन्द्रीय मंत्री सिंधिया नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from GwaliorMore posts in Gwalior »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!