Press "Enter" to skip to content

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 75 यूनिट रक्तदान / Shivpuri News

शिवपुरी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विनोद कुमार के मार्गदर्शन में आज शनिवार को एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला न्यायाधीश विनोद कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 75 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम में मानव सेवा समिति भारत विकास परिषद, संकल्प संस्था, चाइल्ड लाइन, न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता, एन.जी.ओ. तथा समाज के अन्य नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से बढ़-चढकर हिस्सा लिया गया एवं रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में प्रथम जिला न्यायाधीश राधाकृष्ण मालवीय, सप्तम जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार, न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार शंखवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश भगवती, न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा सावनेर, न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा एवं अन्य न्यायाधीशगण ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रधान जिला न्यायाधीश विनोद कुमार ने कहा कि ‘‘परहित सरिस धर्म नाहिं’’ तथा रक्तदान को मानव सेवा के लिए एक पुण्य कार्य बताया। उक्त कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले व्यक्तियों के लिये भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा खानपान तथा एनर्जी डिंक प्रदान की गई। शिविर में रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रधान जिला न्यायाधीश विनोद कुमार द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये।

 

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: