मंगरौनी चौकी क्षेत्र के हरदौलपुरा की घटना, शिक्षक सहित छह लोगों पर एफआईआर दर्ज
मगरौनी। मंगरौनी चौकी क्षेत्र के हरदौलपुरा गांव में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति झगड़े के दौरान बीच बचाव करने आ गया। पहले से रंजिश के चलते शिक्षक और उसके परिवार के लोगों ने व्यक्ति पर ईंटों से हमला कर दिया। इससे पसली व सिर में ईंट लगने से गज्जू आदिवासी की मौत हो गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक गज्जू (50) पुत्र कृष्णा आदिवासी निवासी हरदौलपुरा अपनी पत्नी अजुद्दी बाई आदिवासी के संग शुक्रवार की रात 8 बजे अपने साले के घर टीवी देखकर कर लौट रहा था। रास्ते में कपूरा आदिवासी और गोलंटी आदिवासी झगड़ रहे थे। गज्जू आदिवासी रुककर दोनों को समझाने लगा। तभी गोलंटी का शिक्षक मामा संबल आदिवासी, संबल के दो बेटे सतेंद्र व नीरज, गोलंटी का भाई सेठी आदिवासी व एक अन्य रिश्तेदार बबलू आदिवासी मौके पर आ गया। उक्त लोगों ने गज्जू आदिवासी से कहा कि यह बड़ा नेता बन रहा है। इसके साथ ही गोलंटी ने ईंट उठाकर हमला कर दिया जो गज्जू के पसली में लगी और शिक्षक संबल आदिवासी ने ईंट मारी जो बांयी आंख के नीचे लगी। गंभीर रूप से घायल गज्जू आदिवासी नरवर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। जहां इलाज कराने के लिए पर्चा बनवाते वक्त ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिक्षक सहित छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बीच-बचाव करने की सजा मौत, शिक्षक सहित छह पर एफआईआर / Narwar News
More from NarwarMore posts in Narwar »
- महिला ने ससुरालियों पर लगाया पति की हत्या का आरोप,थाने में नहीं हुई सुनवाई एसपी से लगाई न्याय की गुहार / Shivpuri News
- सरकारी कर्मचारी की नियुक्ति से संबंधित सूचना न देने पर मध्यप्रदेश सूचना आयोग ने नरवर सीएमओ को जारी किया नोटिस / Narwar News
- तीन बदमाशों ने व्यापारी से 60 हजार रु., 100 ग्राम सोना व पांच किलो चांदी लूटी / Narwar News
- बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूटी / Narwar News
- नवविवाहिता फांसी पर झूली, परिजनों ने लगाया हत्या के आरोप / Narwar News
Be First to Comment