
ग्वालियर। 20.01.2021 / ग्वालियर बेब सीरीज तांडव का विरोध तेज हो रहा है। ग्वालियर में अखिल भारत हिंदू महासभा ने एसपी को एक आवेदन देकर बेब सीरीज निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। वहीं एसपी ने आवेदन का परीक्षण कर क्राइम ब्रांच कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया है। गौरतलब है कि बेब सीरीज तांडव के एक हिस्से में हिन्दू देवता के लिए की गई टिप्पणी को हिंदूवादी संगठनों अनुचित करार दे रहे हैं। इसके विरोध में देशभर में कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे है। मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर भी अब इससे अछूता नहीं रहा। बुधवार को अखिल भारत हिन्दू महासभाई बड़ी संख्या में सिटी सेंटर स्थित एसपी आफिस पहुचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए एसपी अमित सांघी को आवेदन सौंपा। इस दौरान हिन्दू महासभाई बेब सीरीज तांडव के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई हिमस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज कर रहे थे। आवेदन सौपने के बाद पत्रकारों से चर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ भारद्वाज ने बताया कि बेब सीरीज तांडव से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। हिमस ने एसपी अमित सांघी को आवेदन देकर बेब सीरीज निर्माताओं के खिलाफ 153A के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की है साथ ही दोषियों को देश निकाला देने का आग्रह किया है। वहीं आवेदन लेते हुए एसपी श्री सांघी ने हिमस नेताओं को आश्वस्त किया है कि आवेदन क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है और परीक्षण उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
Be First to Comment