Press "Enter" to skip to content

ग्वालियर: ग्वालियर / मुरैना जहरीली शराब के मामले में चार लोगों की आंख की रोशनी लगभग जा चुकी है /. Gwalior News

ग्वालियर- मुरैना / 17.01.2021 /  ग्वालियर मुरैना में बागचीनी और सुमावली थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुए जहरीली शराब के मामले में  4 लोगों की आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है। ग्वालियर में इस समय कुल 9 मरीजों का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है इनमें चार को 11 जनवरी के बाद से ही कम दिखना शुरू हो गया था।अब उनका अंधत्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिन लोगों को दिखना कम हुआ है उनमें सुनील शाक्य प्रसादी शाक्य रामवीर राठौर और अतर सिंह नामक युवक शामिल है। इस मामले में ग्वालियर के पूर्व सीएमएचओ और वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक बताते हैं कि शराब  सामान्य रूप में इथाइल अल्कोहल से बनाई जाती है लेकिन इस घटना में जो जांच में अभी तक बिंदु उभर कर सामने आए हैं उनमें मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा बीओटी नामक रसायन भी इस शराब को बनाने में इस्तेमाल किया गया है।
 मिथाइल अल्कोहल आंख के रेटिना पर असर डालता है और इनके मिश्रण से फॉर्मेल्डिहाइड नामक घातक रसायन बनता है। जो शरीर के मल्टी आर्गन फेलुवर के लिए बेहद सहायक माना जाता है।संभवत फॉर्मेल्डिहाइड के कारण ही इन लोगों की आंखें गई है। इस मामले में जांच चल रही है और शराब बेचने वाले और पीने वाले भी इस कांड में जान गवाने में अछूते नहीं रहे हैं। पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिन पर इनाम भी घोषित किया गया है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!