

ग्वालियर। 17.01.2021 / ग्वालियर दो दिन पहले कांचमिल इलाके में एक युवती की फांसी लगाने के बाद हुई आत्महत्या को लेकर उसे उकसाने का आरोप झेल रहे युवक ने भी सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। गुस्साए परिजनों ने हजीरा थाने के बाहर लाश को रखकर चक्का जाम लगाया। उनका आरोप है कि मृतका प्रियंका भदौरिया के परिजन उनके भाई यानी अन्नू गुर्जर को धमका रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इससे डरकर छात्र ने सल्फास खा लिया यहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई ।गुस्साए परिजनों ने अन्नू गुर्जर की लाश को ले जाकर हजीरा थाने के सामने रख दिया और चक्काजाम कर दिया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।
परिजनों का आरोप है कि मृतका प्रियंका भदोरिया के परिजन लगातार दो दिन से उसे धमका रहे थे और पूरे परिवार को देख लेने की धमकी दे रहे थे ।इससे पहले मृतका प्रियंका के परिजनों ने अन्नू गुर्जर पर जबरन प्रियंका से शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराने का आवेदन पुलिस में दिया था ।
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी है दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था अथवा नहीं इस बात की भी जानकारी ली जा रही है।
Be First to Comment