Press "Enter" to skip to content

आज लोकार्पण-शिलान्यास ग्वालियर-जबलपुर समेत 16 एयरपोर्ट का PM मोदी जुड़ेंगे वर्चुअली; राज्यपाल, सीएम, ग्वालियर में और  डिप्टी सीएम जबलपुर में मौजूद रहेंगे /#मध्यप्रदेश

ग्वालियर/जबलपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया और जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल सहित 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण और शिलान्यास रविवार 10 मार्च को वर्चुअली करेंगे। कार्यक्रम अब से कुछ देर में शुरू होगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे शामिल होंगे।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, CM डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि मौजूद रहेंगे।

ग्वालियर में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच बनाया गया है।

ग्वालियर में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बड़ा मंच बनाया गया है।

राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण होगा

केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘ग्वालियर के इतिहास में यह एयर टर्मिनल नए अध्याय के रूप में जुड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर के विकास के लिए नए दरवाजे खुलेंगे।

एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी इस अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्वालियर जिले के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए जाएंगे।

ग्वालियर-चंबल के सभी जिलों से आ रहे कार्यकर्ता

कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के नागरिक आ रहे हैं। 3 हजार वाहनों से करीब 75 हजार नेता, कार्यकर्ता और आम लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सभी जिलों के नागरिकों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। साथ ही हर जिले से नागरिकों को लेकर आने वाले वाहनों व पार्किंग स्थलों की अलग-अलग कलर कोडिंग भी की गई है ताकि सभी सुविधाजनक तरीके से अपने सेक्टर में पहुंच सकें।

ग्वालियर एयरपोर्ट की खासियत

ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल अंदर से ऐसा दिखेगा।

ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल अंदर से ऐसा दिखेगा।

वीआईपी मूवमेंट के चलते यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव के भ्रमण को लेकर ग्वालियर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। रविवार को कलेक्ट्रेट तिराहा से नए जिला न्यायालय और अचलेश्वर चौराहा से मेडिकल चौराहे तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही 9 रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा।

शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने वीवीआईपी भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट से डीडी नगर चौराहा, गोले का मंदिर, रेसकोर्स रोड, आकाशवाणी मार्ग, गांधी रोड, एसपी ऑफिस से मेडिकल चौराहे तक वीवीआईपी रूट बनाया है।

सुबह 10:30 से शाम 6 बजे तक इन रूट पर न आएं

  • अचलेश्वर चौराहा से मेडिकल चौराहे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। मांडरे की माता, चेतकपुरी होकर स्टेशन जाने वाले वाहन जयस्तंभ चौराहा से इंदरगंज, नदी गेट होकर जा सकेंगे। कलेक्ट्रेट तिराहा से नए जिला न्यायालय तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। वाहन अलापुर से सिरोल होकर जा सकेंगे।
  • मुरार से आने वाले वाहन वीसी बंगले से, कलेक्ट्रेट जाने वाले वाहन डीबी सिटी से सिरोल होकर जा सकेंगे।
  • भिंड से आने-जाने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होकर बेहटा चौकी, बड़ागांव पुल, 7 नंबर चौराहा होकर आ सकेंगे।
  • मुरैना से आने वाले वाहन मल्लगढ़ा से चार शहर का नाका, हजीरा चौराहा, तानसेन रोड, नया आरओबी होकर आ सकेंगे।
  • भिंड-मुरैना की तरफ जाने वाले वाहन फूलबाग, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आ सकेंगे। यह सभी वाहन तानसेन आरओबी, हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका, मल्लगढ़ा चौराहे से जा सकेंगे।
  • बस स्टैंड से मुरैना जाने वाली बसें तानसेन आरओबी से सिमको तिराहा होकर जा सकेंगी।

इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • वीआईपी वाहन एयरपोर्ट टर्मिनल पार्किंग में रखे जा सकेंगे।
  • मीडिया, अधिकारी-कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग शनिचरा कट के पास मैदान में रखी गई है।
  • बसों की पार्किंग श्रमोदय विद्यालय के पास मैदान में रखी गई है।

जबलपुर के डुमना एयर टर्मिनल पर मौजूद रहेंगे डिप्टी सीएम

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहेंगे। यहां विमान कंपनियों के लिए छह से आठ काउंटर्स हैं। एयर टर्मिनल के नए भवन के अंदर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। डुमना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में इंडोनेशिया से लाए गए दो एयरोब्रिज इंस्टॉल किए गए है। यहां पर अब पैसेंजर को टर्मिनल भवन से विमान तक बस से नहीं पहुंचना होगा।

टर्मिनल भवन से सीधे एयरोब्रिज के जरिए विमान के भीतर पैसेंजर दाखिल हो पाएंगे। यहां का रनवे प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा रनवे है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही यहां से और भी फ्लाइट्स शुरू हो सकती है।

स्पाइस जेट द्वारा एक मार्च से जबलपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू की गई है। तीन फ्लाइट्स जो मुंबई के लिए बंद हो गई थीं, वे 28 मार्च से एक बार फिर प्रारंभ हो रही हैं। इसके अलावा 12 मार्च से जबलपुर से जगदलपुर की विमान सेवा प्रारंभ हो रही है।

एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर व्हीके सूरी ने बताया कि प्रधानमंत्री उड़ान योजना के तहत आरसीएस विमान सेवा जगदलपुर से सुबह 11.50 बजे जबलपुर आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इन फ्लाइट्स के शुरू होने के बाद स्पाइस जेट द्वारा पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई के लिए भी उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from GwaliorMore posts in Gwalior »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!