दिनारा। यूपी के झांसी जिले में बबीना-रक्शा रोड पर रविवार को सड़क हादसे में शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र स्थित अलगी गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 17 लोग घायल हैं। परिवार के लोग लड़की की शादी करने गए थे और विदा करके गांव लौटते समय रेत से भरे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। मरने वालाें में पिता-पुत्र और परिवार की महिला शामिल है।
जानकारी के मुताबिक दिनारा स्थित ग्राम अलगी गांव के मुकेश झा की बेटी प्रतीक्षा झा की बबीना स्थित लॉज से शादी थी। पूरा परिवार ट्रैक्टर-ट्रॉली से दुल्हन लेकर बबीना गया था। शनिवार की रात शादी की रस्में हुईं और सुबह दुल्हन को विदा करके पूरा परिवार अलगी गांव लौट रहा था। रक्शा-बबीना हाइवे पर सुबह करीब 8 बजे रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। इसी दौरान रेत से भरा डंपर तेज रफ्तार से आया और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में रामसेवक (65) पुत्र गनपत झा निवासी ग्राम अलगी और कुंता पत्नी आशाराम झा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि इलाज के दौरान रामकिशन पुत्र रामसेवक झा की मौत हो गई। इनमें रामसेवक और रामकिशन पिता-पुत्र हैं। जबकि मृतिका कुंता झा रिश्ते में रामसेवक की भाभी है। मरने वालों में दुल्हन के सगे दादा व चाचा व रिश्ते में दादी हैं। हादसे में अन्य 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दीना पुत्र तुलसी, मुकेश पुत्र दीना, अंगूरी पत्नी मुकेश, पुक्खन पत्नी रामकिशन, उर्मिला पत्नी हरीसेन, बानी पत्नी बंटी, सुकन पत्नी शंकर, सोनम पत्नी राहुल, राशि पुत्री रामकिशन, पानकुंअर पत्नी दीना, सुनीता पत्नी नाथूराम, शारदा पत्नी रामकिशन, विशाल पुत्र मिथलेश, रामरती पत्नी देऊलाल, कौशल पुत्र नरेंद्र, नरेंद्र पुत्र प्रेमचंद, जयदेवी पत्नी सतीश आदि शामिल हैं।
Be First to Comment