ग्वालियर
ग्वालियर में पूर्व में बेचे गए प्लॉट को कांग्रेस के पूर्व विधायक के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोबारा बेच दिया। जब इसका पता प्लॉट के मालिक को चला तो वह विरोध करने पहुंच गया। जो मकान बनाकर रह रहा था, उसने धमकी दी।
पीड़ित प्लॉट बेचने वालों के पास पहुंचे तो ठगों ने भी धमकी दे दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के साहनपुर की है। घटना की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि भिण्ड जिला निवासी 50 वर्षीय रेणुका जादौन पल्नी संजीव जादौन ने शिकायत की है कि उनकी सास ने वर्ष 2010 में एक प्लॉट 3 लाख 49 हजार रुपए में राजेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, रमेश सिंह, जसवीर सिंह और गुद्डी देवी से खरीदी था। इसके बाद प्लाट पर कब्जा लेने के बाद उन्होनें ना तो उस पर निर्माण कराया और ना ही उसे देखने के लिए आई थी। अभी कुछ माह पहले जब उसके पति व ससुर प्लॉट देखने के लिए पहुचे तो उनके आधे प्लॉट पर एक मकान बना हुआ था। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि मकान में रूबी तोमर और उसके पति रामराज तोमर रह रहे है। जब उन्होंने जमीन अपनी बताई तो वह लड़ाई झगड़ा करने लगे और वह वहां से मकान बेचने वाले राजेन्द्र सिंह कुशवाह व प्रमोद सिंह को बताई तो उनका कहना था कि उन्होंने उनका प्लॉट बेच दिया है और उन्हें जो करना हो बह कर लें, साथ ही धमकी दी कि उनके चाचा विधायक है और वह उनका कुछ नहीं विगाड़ पाएगे। जिसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जांच कर कार्यवाही करने की कही बात
महाराजपुरा थाना प्रभारी कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment